Vaibhav suryavanshi: टी20 क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी ने अपने करियर का धमाकेदार आगाज किया है. आईपीएल के बाद उन्होंने भारत की अंडर 19 और अब इंडिया ए के लिए कमाल का बैटिंग की. महज 14 साल की उम्र में उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड भी बना दिया, जिसका टूटना आसान नहीं होगा. हाल में वैभव एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में उतरे और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गर्दा उड़ा दिया.

Vaibhav suryavanshi: टी20 क्रिकेट में नए सितारे उभर रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी एक नाम की है, तो वो है वैभव सूर्यवंशी. अपनी तेजतर्रार बल्लेबाजी और लगातार बड़े स्कोर की वजह से वैभव को टी20 क्रिकेट का फ्यूचर सुपरस्टार माना जा रहा है. आईपीएल में धमाकेदार शुरुआत, फिर अंडर-19 और अब इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन करके उन्होंने अपने गेम से सबको हैरान किया कर दिया है. छोटे करियर में ही उनका स्ट्राइक रेट, शतक लगाने की क्षमता और खेलने का एटीट्यूड बताता है कि यह खिलाड़ी सिर्फ खेल नहीं रहा, बल्कि नई क्रिकेट की परिभाषा लिख रहा है. हाल में वैभव  एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में इंडिया ए की जर्सी में उतरे थे, उन्होंने इस टूर्नामेंट में ना सिर्फ तूफानी शतक ठोका बल्कि अपनी बैटिंग से सबका दिल जीत लिया.

दोहा में खेले गए एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत ए ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. वो बांग्लादेश के खिलाफ हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हुई. सुपर ओवर में हार के साथ ही उसका खिताब जीतने का सपना टूट गया।, हालांकि इस पूरे टूर्नामेंट में टीम के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी छाए रहे. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान तूफानी बल्लेबाजी की की.

98 गेंदों का सामना करते हुए 239 रन बनाए

एशिया कप राइजिंग स्टार्स में वैभव सूर्यवंशी ने कुल 4 मैच खेले 98 गेंदों का सामना करते हुए 239 रन बनाए. उनके बैट से सबसे ज्यादा 20 चौके और सबसे ज्यादा 22 छक्के निकले. औसत 59.75 का रहा. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 243.88 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की, जो काबिले तारीफ है.

32 बॉल पर शतक

इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी और यादगार पारी वैभव ने UAE के खिलाफ खेली. सिर्फ 42 गेंदों में 144 रन कूट डाले. य् पारी इतनी खतरनाक थी कि गेंद सीधा दर्शकों के बीच जा रही थी. उन्होंने 32 बॉल पर शतक ठोका और सिर्फ 42 बॉल पर 144 रन कूटे, जिसमें 15 छक्के और 11 चौके शामिल रहे. फिर पाकिस्तान ए के खिलाफ 45, ओमान के खिलाफ 12 और बांग्लादेश ए के खिलाफ 38 रन की पारी खेली. सेमीफाइनल मैच तक वैभव एशिया कप राइजिंग स्टार्स एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के साद मजाकत का नाम है। उन्होंने अब तक 4 मैचों में 235 रन बनाए.

वैभव सूर्यवंशी का ये रिकॉर्ड टूटना लगभग असंभव

वैभव सूर्यवंशी ने अब तक 12 टी20 मैच खेले और 2 शतकों की मदद से 504 रन बनाए हैं. उन्होंने 42 की दमदार औसत से यह रन बटोरे हैं. खास बात ये है कि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 233 का रहा. वैभव को आईपीएल 2025 से पहचान मिली थी. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 बॉल पर शतक ठोका था और हाल में यूएई के खिलाफ 32 बॉल पर सेंचुरी बनाकर इतिहास रचा. वो टी20 में 40 से कम बॉल पर 2 शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिसका टूटना आसान नहीं.

फ्यूचर स्टार हैं वैभव सूर्यवंशी

वैभव सूर्यवंशी… यह खिलाड़ी कुछ महीने पहले तक आईपीएल और घरेलू क्रिकेट तक सीमित था, लेकिन अब टी20 क्रिकेट का भविष्य कहा जाने लगा है. आईपीएल में डेब्यू के बाद जिसने भी उनकी बैटिंग देखी, उसके एक ही सवाल था कि ये लड़का है कि टी20 क्रिकेट का जनरेटर है और अब इंडिया ए और एशिया कप राइजिंग स्टार्स में उनके शानदार प्रदर्शन ने साफ कर दिया है कि वह आने वाले सालों में भारत की टी20 टीम का बड़ा चेहरा बन सकते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H