टीवी इंडस्ट्री से एक बहुत ही शॉकिंग और दुखद खबर सामने आ रही है. पॉपुलर सीरियल ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में जैस्मिन मवानी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) का निधन हो गया है. एक्ट्रेस की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है. एक्ट्रेस के निधन की खबर सामने आते ही टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है. फैंस के साथ उनके परिवार को भी गहरा सदमा लगा है.

कैसे हुआ एक्सीडेंट?

जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस का एक्सीडेंट परसो यानी सोमवार को कुल्लू के बंजार में हुआ था. सड़क हादसे में एक्ट्रेस की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) अपने मंगेतर संग कार में ट्रैवल कर रही थीं. वो तीर्थन घाटी में घूमने के लिए जा रही थीं. लेकिन एक टर्न पर गाड़ी ने कंट्रोल खो दिया और एक्ट्रेस का एक्सीडेंट हो गया. एक्ट्रेस की गाड़ी 50 फुट नीचे खाई में जा गिरी. Read More – Satyaprem Ki Katha : एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी Kartik Aaryan और Kiara Advani की जोड़ी, रोमांस से भरपूर Teaser आया सामने …

एक्सीडेंट के समय वैभवी के मंगेतर जय सुरेश गांधी भी मौजूद थे. उन्हें हलकी चोटें आई हैं, जिसका इलाज बंजार अस्पताल में किया गया है. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को भी सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब गाड़ी में वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) को देखा तो तब तक उनकी मौत हो गई थी. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से जय सुरेश गांधी को बाहर निकाला गया और उनका बंजार अस्पताल में इलाज किया गया.

बता दें कि वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती थीं. महीने में एक या दो ही पोस्ट वो शेयर करती थीं. मौत से पहले भी उन्होंने अपने बारे में कोई ऐसा खास अपडेट नहीं किया कि वह कहां थीं और क्या कर रही थीं. वैभवी उपाध्याय ने ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के अलावा ‘जीरो किलोमीटर्स’, ‘प्लीज फाइंड अटैच्ड’, ‘छपाक’, ‘सिटीलाइट’, ‘क्या कुसूर है अमरा का’, ‘संरचना’ जैसी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है. Read More – Today’s Recipe : साउथ इंडियन डिश को इटेलियन ट्विस्ट देते हुए बनाएं Cheese Dosa, यहां जानें रेसिपी …

39 साल की उम्र में हुई मौत

39 साल की उम्र में वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) ने दुनिया अलविदा कह दिया है. उनका जन्म 25 जुलाई 1984 को हुआ था. अतुल कुमार दुबे की डायरेक्टेड फिल्म ‘तिमिर’ में वैभवी उपाध्याय नजर आएंगी. ये उनका आखिरी प्रोजेक्ट था जो कि अभी रिलीज नहीं हुआ है.

वैभवी उपाध्याय ने सोशल मीडिया पर कभी-भी खुलकर अपने मंगेतर के बारे में नहीं बताया, लेकिन जिस तरह से वो कोरियोग्राफर पार्थ पटेल धामी के साथ तस्वीरें पोस्ट करती हैं, उससे इनको ही उनका मंगेतर बताया जा रहा था. वैभवी उपाध्याय के भाई का नाम अंकित उपाध्याय है. वह उनके साथ अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट करती नजर आती थीं. वैभवी उपाध्याय के पापा का नाम दिलीप चंद्रकांत उपाध्याय है और मां का नाम चेतना दिलीप उपाध्याय है. इन दोनों का बेटी को कम उम्र में खोने के कारण रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.