रायपुर: राजधानी रायपुर में आज से शुरु हुए वन मड़ई में वनांचलों से आये हुए सैकड़ों वैद्यराज लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं. मड़ई में प्रदेश भर के ख्याति प्राप्त 20 नाड़ी वैद्य और 200 से अधिक आयुर्वैद चिकित्सक पहुंचे हुए हैं,जो परंपरागत तरीके से जटिल बीमारियों का इलाज करने में महारत रखते हैं.
आज मड़ई शुरु होते ही इन वैद्यराजों के आसपास लोगों की भीड़ दिखने लगी और लोग अपना इलाज कराने के लिये लाइन लगाते दिखने लगे.इनसे इलाज कराने वाले में भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल सहित कई वीआईपी शामिल थे.. राजीव अग्रवाल ने नाड़ी वैद्य से अपने ब्लड़ प्रेशर की बीमारी के संबंध में सलाह ली,जिस पर वैद्यराज ने उन्हें कुछ दुर्लभ जडी बूटियों का सेवन कर ब्लड़ प्रेशर से निजात दिलाने का दावा किया.इसके अलावा वन विभाग के कुछ अधिकारी भी इनके पास अपना इलाज कराते नजर आये..इन वैद्यराजों के पास मिर्गी,लकवा,बवासीर,कब्ज,एसीडिटी,शुगर,ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से परेशान लोग चिकित्सकीय सलाह लेते नजर आ रहे थे.तीन दिनों तक चलने वाले वन मड़ई में इन आयुर्वेद के इन पारंपरिक जानकारों के पास लगातार भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है.