वैशाली। जिले में एक बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है मामला सामने आने के बाद इलाके में स्थित तनाव पूर्ण हो गई। बताया जा रहा है कि इस वारदात को हॉस्टल के कमरे में अंजाम दिया गया है। घटना गोपालपुर चौक स्थित ज्ञान निकेतन कोचिंग हॉस्टल की है। यहां पढ़ने वाले 7 वर्षीय बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मासूम का शव कमरे में खून से लथपथ मिला।
हॉस्टल में अफरा-तफरी, ग्रामीण हुए उग्र
हत्या की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण हॉस्टल पहुंच गए। गुस्से में आकर भीड़ ने पहले हॉस्टल में तोड़फोड़ की और कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। स्थिति बिगड़ने पर भीड़ ने पुलिस टीम पर भी पथराव किया, जिसके बाद इलाके में तनाव और बढ़ गया।
परिजनों ने उठाए गंभीर सवाल
मृतक की पहचान बेलसर ओपी क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी अर्जुन ठाकुर (7) के रूप में हुई। परिवार का आरोप है कि बच्चे की हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई है। उनका कहना है कि हॉस्टल प्रशासन की लापरवाही के कारण यह घटना हुई और पूरे मामले की गहन जांच होनी चाहिए।
चार लोग हिरासत में
वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने हॉस्टल संचालक समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ जारी है। पुलिस ने हॉस्टल के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं और एफएसएल टीम भी मौके से सैंपल जुटा रही है।
पुलिस ने स्थिति संभाली
एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि हालात अब काबू में हैं और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने दावा किया कि मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

