वैशाली। जिले में दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हरिहरनाथ थाना क्षेत्र के कोइरी पट्टी गांव में एक विवाहिता की लाश उसके मायके के दरवाजे पर फेंक दी गई। पूरी घटना घर में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में रात 17 जनवरी की 12:38 बजे काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी घर के बाहर रुकती दिखती है। गाड़ी से उतरकर एक युवक पीछे का दरवाजा खोलता है और महिला के शव को सड़क पर फेंककर मौके से फरार हो जाता है।
मृतका की पहचान जयप्रकाश महतो की 28 वर्षीय बेटी सरिता प्रकाश के रूप में हुई है। सरिता की शादी 9 महीने पहले वैशाली के करतहां थाना क्षेत्र निवासी सतेंद्र कुमार से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी।
दहेज के लिए पैसों की लगातार मांग
मृतका के पिता जयप्रकाश महतो ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज के लिए दबाव बना रहा था। दस दिन पहले जमीन लिखवाने के लिए 8 लाख रुपए मांगे गए, जो किसी तरह दिए गए। इसके बाद पति सतेंद्र ने 5 लाख रुपए और मांगे, लेकिन असमर्थता जताने पर विवाद बढ़ गया।
अफेयर का भी आरोप
पिता ने यह भी दावा किया कि दामाद का किसी अन्य महिला से संबंध था। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं और उनके मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


