विकास कुमार/ सहरसा। नई दिल्ली तक चलने वाली गाड़ी संख्या 15565 वैशाली एक्सप्रेस से भारी मात्रा में प्रतिबंधित गांजा बरामद किया गया है। यह कार्रवाई रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेल पुलिस (GRP) की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई
मंगलवार सुबह करीब 05:25 बजे मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, समस्तीपुर से आरपीएफ पोस्ट सहरसा को सूचना मिली कि वैशाली एक्सप्रेस के पीछे से दूसरे जनरल कोच में तीन संदिग्ध बैग रखे हैं, जिनमें गांजा होने की आशंका है। सूचना मिलते ही पोस्ट कमांडर धनंजय कुमार ने ट्रेन में कार्यरत मार्ग रक्षण दल को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसएसबी जवान ने दी थी पहली सूचना
सुपौल से ट्रेन खुलते ही संबंधित कोच को अटेंड किया गया, जहां 56वीं बटालियन एसएसबी के जवान नरेश पंडित द्वारा रेल मदद के माध्यम से पहले ही तीन लावारिस पिट्ठू बैग की सूचना दी जा चुकी थी। तलाशी के दौरान दो और बैग बरामद हुए।
सहरसा स्टेशन पर जब्ती
कुल पांच पिट्ठू बैग गांजे जैसे पदार्थ के साथ ट्रेन से सहरसा स्टेशन लगभग 06:00 बजे लाई गई। प्लेटफॉर्म संख्या दो के दक्षिणी छोर पर जीआरपी व आरपीएफ अधिकारियों की मौजूदगी में कोच संख्या NR-246550 से बैग उतारे गए। जांच के बाद पांचों बैगों में रखे गांजे का कुल वजन 46.44 किलोग्राम पाया गया।
कार्रवाई जारी
राजकीय रेल पुलिस सहरसा द्वारा सभी बैग जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु थाना ले जाया गया है। तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


