वैशाली। जिले के सराय थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के घने कोहरे के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। टोल प्लाजा के पास मुजफ्फरपुर से पटना जाने वाली लेन में एक कार खड़े कंटेनर से पीछे से जा टकराई। इस भीषण टक्कर में अररिया सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ. जितेंद्र प्रसाद (50) और उनकी पत्नी (45) की मौत हो गई, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गाड़ी में सवार उनका पालतू कुत्ता सुरक्षित बच गया।
पुलिस के अनुसार हादसा सुबह करीब 4:15 बजे हुआ। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम थी, जिससे कार चालक को आगे खड़ा कंटेनर दिखाई नहीं दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद कंटेनर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही सराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टरों ने दंपति को मृत घोषित कर दिया। घायल चालक का इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पटना से परिजन हाजीपुर के लिए रवाना हो गए। पुलिस फरार कंटेनर चालक की तलाश में जुटी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


