वैशाली। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। लालगंज से आरजेडी प्रत्याशी और बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को मिली हत्या की धमकी के मामले में पुलिस ने हैदराबाद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शुरुआती जांच में यह मामला केवल धमकी तक सीमित लग रहा था लेकिन अब यह पारिवारिक और राजनीतिक साजिश में बदल गया है।
कंट्रोल रूम में आया धमकी भरा कॉल
22 अक्टूबर को पुलिस कंट्रोल रूम में एक अज्ञात कॉल आया जिसमें कॉलर ने कहा कि वह चुनाव प्रचार के दौरान ही आरजेडी प्रत्याशी शिवानी शुक्ला की हत्या कर देगा। इस कॉल के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी और कॉल ट्रेस करने की प्रक्रिया में जुट गई।
लालगंज के रणधीर कुमार पर गिरी पहली गाज
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि धमकी भरे कॉल के लिए जिस सिम कार्ड का इस्तेमाल हुआ वह लालगंज के धनुषी निवासी रणधीर कुमार के नाम पर जारी था। सबूतों के आधार पर पुलिस ने रणधीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी नए और हैरान करने वाले तथ्य सामने आने लगे।
असल मास्टरमाइंड निकला सगा भाई रंजीत
पुलिस ने जब तकनीकी जांच और कॉल डिटेल्स को खंगाला तो पता चला कि असली साजिशकर्ता रणधीर का सगा भाई रंजीत है जो लंबे समय से हैदराबाद में रह रहा था। वैशाली पुलिस की टीम ने तुरंत हैदराबाद पहुंचकर रंजीत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान रंजीत ने चौंकाने वाला खुलासा किया उसने अपने ही भाई रणधीर को फंसाने के लिए यह पूरी साजिश रची थी।
राजनीतिक और पारिवारिक दुश्मनी का मिला एंगल
रंजीत ने पुलिस को बताया कि उसका परिवार पहले बाहुबली मुन्ना शुक्ला के करीब था। कुछ व्यक्तिगत मतभेदों के चलते उसने यह राजनीतिक माहौल में अपने भाई को फंसाने की चाल चली। उसने स्वीकार किया कि धमकी का मकसद सिर्फ भाई को मुसीबत में डालना था न कि वाकई किसी को नुकसान पहुंचाना।
पुलिस कर रही गहन जांच
फिलहाल पुलिस ने रंजीत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और यह जांच की जा रही है कि इस साजिश के पीछे कोई राजनीतिक दबाव या अन्य व्यक्ति तो नहीं था। वैशाली एसपी ने बताया कि इस मामले की हर दिशा में जांच जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

