नई दिल्ली. माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. अच्छी खबर ये है कि सरकार ने उक्त यात्रा की अनुमित 16 अगस्त से दे दी है.लेकिन इसके लिए सरकार ने कुछ निर्देश भी जारी किए हैं. इसमें किसी भी श्रद्धालुओं को आरती तक में बैठने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा 10 साल से कम उम्र के बच्चे यात्रा नहीं कर पाएंगे. यात्री माता के भवन में रात में ठहर भी नहीं पाएंगे.

यात्रा के लिए ये है नियम

मूर्तियों और पवित्र किताबों को छूने कि अनुमति नहीं होगी.
– यात्रा के दौरान मास्क पहनना जरूरी होगा. इसके बिना यात्रा नहीं कर पाएंगे.
– माता के भवन पर श्रद्धालुओं के रात में ठहरने पर फिलहाल पाबंदी रहेगी.
– सुबह-शाम माता के भवन में होने वाली दिव्य आरती में श्रद्धालुओं को बैठने की परमीशन नहीं होगी.
– 30 सितम्बर तक एक दिन में अधिकतम पांच हज़ार यात्री ही दर्शन कर सकेंगे.
– आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा.