Vaishno Devi Vande Bharat Trains: नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में एक साथ 5 नई वंदे भारत ट्रेन और देश की पहली अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. नई दिल्ली-कटरा और पुरानी दिल्ली अमृतसर के बीच चलने वाली दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस की संभावित समय सारिणी जारी कर दी है. एक वंदे भारत के प्राथमिक स्टेशन में बदलाव भी किया गया है. पहले जो वंदे भारत नई दिल्ली से अमृतसर चलनी थी, वह अब पुरानी दिल्ली से अमृतसर के बीच चलेगी. संभावना है कि शेड्यूल जारी होने के बाद अगले दो हफ्ते के भीतर दोनों ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है.

रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, पुरानी दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का संभावित समय शाम 5:27 बजे है और फिर रवाना होने का 5:29 बजे. अमृतसर से दिल्ली की तरफ जाने के लिए वंदे भारत का अंबाला कैंट स्टेशन पर सुबह 11:34 बजे ठहराव और 11:36 बजे रवानगी होगी. वहीं नई दिल्ली से कटरा के बीच चलने वाली नई वंदे भारत का अंबाला कैंट स्टेशन पर पहुंचने का संभावित समय शाम 5:15 बजे और प्रस्थान 5:17 पर होगा. वहीं कटरा से वापसी में वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 11:48 बजे अंबाला कैंट स्टेशन पहुंचेगी.

30 दिसंबर को चलेंगी ये नई वंदे भारत ट्रेन

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 30 दिसंबर को अयोध्या से इन शहरों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाने वाले हैं.

अयोध्या – आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

वैष्णो – देवी से दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

कोयंबतूर – बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

जालना – मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

अमृतसर – दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन