जम्मू। माता वैष्णो देवी मंदिर में शनिवार तड़के हुई भगदड़ में 12 लोगों की मौत और 14 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा होने के बाद शनिवार दोपहर को यात्रा फिर से शुरू की गई।

जम्मू के संभागीय आयुक्त राघव लंगर ने बताया कि श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ के बाद कुछ देर के लिए यात्रा रुक गई थी। उन्होंने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने यात्रा के दौरान हुई भगदड़ में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। जांच की अध्यक्षता प्रमुख गृह सचिव करेंगे, जिसमें संभागीय आयुक्त जम्मू और अतिरिक्त डीजीपी जम्मू भी जांच में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए की मंजूरी दी, जबकि उपराज्यपाल ने मृतकों में से प्रत्येक के लिए 10-10 लाख रुपये और घायलों के लिए 2-2 लाख रुपये की मंजूरी दी है।

भगदड़ उस समय हुई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिना अनुमति पर्ची के माता वैष्णो देवी भवन में नए साल पर दर्शन करने गए थे।