मुजफ्फरनगर. योगीराज में कानून व्यवस्था के लंबे-लंबे दावों के बीच दबंगों की गुंडागर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है, ऐसा ही एक मामला जनपद के थाना ककरौली क्षेत्र के ग्राम चौरावाला से सामने आया है, जहां ग्राम प्रधान की दबंगई से दुखी होकर गांव के ‘इकलौते वैश्य परिवार’ ने गांव से पलायन का फैसला किया है और अपने घर पर ‘मकान-दुकान बिकाऊ है’ लिखवा दिया है.

जनपद के थाना ककरौली के ग्राम चौरावाला निवासी मोहित गर्ग पुत्र विनोद कुमार गर्ग ने बताया कि उसका परिवार कई पुश्तों से इस गांव में रहकर परचून की दुकान चलाता है. मोहित का आरोप है कि ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार उर्फ दीरू दबंग प्रवत्ति का है और पिछले 2 साल से उनके परिवार को लगातार परेशान कर रहा है. मोहित गर्ग का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने उनकी दुकान से प्रधानी चुनाव के समय 60 हज़ार रुपए का सामान उधार लिया था जिसका भुगतान मांगने पर पिछले 2 साल से ग्राम प्रधान लगातार उनका उत्पीड़न कर रहा है और अब स्थिति यह हो गई है कि ग्राम प्रधान रोज किसी न किसी बहाने, किसी न किसी सरकारी विभाग से उनका उत्पीड़न कराता है, उनके खिलाफ फर्जी मुकदमें लिखाता है, जिसके चलते वह इतना मजबूर हो गए हैं कि उन्होंने गांव से पलायन करने का फैसला कर लिया है और अपने मकान पर ‘मकान-दुकान बिकाऊ है’ लिखवा दिया है. मोहित गर्ग ने बताया कि वह इस गांव का इकलौता वैश्य परिवार है और प्रधान की दबंगई से परेशान होकर और किसी भी सरकारी कार्यालय से कोई राहत न मिलने के कारण अब गांव से पलायन करने के लिए मजबूर हो गया है.

इसे भी पढ़ें – महिलाएं तो छोड़िए यहां पुरुष भी सुरक्षित नहीं : सड़क किनारे सो रहा था बुजुर्ग, युवक ने किया कुकर्म, अश्लील Video वायरल

मोहित ने बताया कि कल वे लोग प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल से भी मिले थे, उन्होंने भी पुलिस अफसरों को फोन किया था, लेकिन उनके फोन के बाद भी उनकी सुरक्षा के लिए किसी ने कुछ नहीं किया और उनके घर के सामने रात भर प्रधान से जुड़े असामाजिक तत्व हंगामा करते रहे और उनका परिवार दहशत के मारे रात भर रोता रहा और अब गांव से पलायन करने के लिए मजबूर हो गया है. पीड़ित परिवार ने वीडियो संदेश जारी कर अपनी पीड़ा व्यक्त की है जिसमें परिवार की महिलाएं भी रो-रोकर अपनी व्यथा सुना रही है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी सुरक्षा और न्याय की गुहार लगा रही है. वहीं एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया हे पुलिस मौके पर पीड़ितों को बातचीत कर समझा बुझा रही है और पलायन करने से रोक रही हे, पूरे मामले की निष्पक्ष विवेचना और जांच की जाएगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक