बीजापुर. बीजापुर जिला मुख्यालय में सुबह 7 से वोटिंग करने का समय निर्धारित किया गया है, लेकिन मशीन में गड़बड़ी की वजह से मतदान शुरु होने में देरी हो गई. जिस कारण मतदाता व बीजेपी कार्यकर्ता पोलिंग बूथ पर ही हंगामा करने लगे. काफी देर तक चले इस हंगामें के करीब डेढ़ घंटे बाद मतदान शुरु किया गया.

जिला मुख्यालय में मतदान क्रमांक 166 मशीन में गड़बड़ी की वजह से मतदाताओं ने मतदान कर्मियों के साथ बहस करते हुए हंगामा किया. देरी से मतदान होने की वजह से मतदाता खासे नाराज हो गए थे. लेकिन अब मतदान शुरु हो गया है और मतदाता वोटिंग कर रहे है.

बता दें कि सुबह 7 से 3 बजे तक बीजापुर में वोटिंग होनी है. बीजापुर विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 60 हजार 826 मतदाता है, इनमें 77 हजार 328 पुरूष, 83 हजार 489 महिला तथा नौ तृतीय लिंग के मतदाता शामिल है.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=30T_hzq9ziU[/embedyt]