
Vakrangi Limited Share: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार (20 दिसंबर) को स्टॉक मार्केट में गिरावट है. सेंसेक्स करीब 166.40 (-0.21%) अंक गिरकर 79 हजार 051.65 में ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी में करीब -34.30 (-0.14%) 100 अंकों की गिरावट है, यह 23,917.40 पर कारोबार कर रहा है.
इस बीच स्मॉलकैप कंपनी वक्रांगी लिमिटेड के शेयरों में लगातार दूसरे दिन अच्छी तेजी देखने को मिली है. इसके शेयरों में आज 8 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया, जबकि गुरुवार को भी 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी.
लगातार दूसरे दिन शेयरों में भारी उछाल
वक्रांगी लिमिटेड के शेयर आज 33 रुपये के स्तर पर खुले, जबकि इसने 34.96 रुपये के स्तर पर पहुंचकर अपना इंट्राडे हाई बनाया, जो गुरुवार के 32.08 रुपये के बंद भाव से 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्शाता है.
आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि उसने सरकारी स्वामित्व वाले बैंक केनरा बैंक के साथ समझौता किया है, जिसके बाद इस स्मॉलकैप शेयर में खरीदार सक्रिय हो गए हैं और तेजी देखने को मिल रही है.
इस काम के लिए केनरा बैंक से डील (Vakrangi Limited Share)
कंपनी ने अपने बयान में कहा था कि केनरा बैंक के साथ इस समझौते का मकसद देश के ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाएं पहुंचाना है. इस एमओयू के तहत वक्रांगी केनरा बैंक के लिए कॉरपोरेट बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट (सीबीसी) के तौर पर काम करेगी. जिससे बैंक के नेटवर्क का विस्तार होगा.
इसके अलावा वक्रांगी केंद्र नागरिकों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में नामांकन की सुविधा भी देंगे और आधार से जुड़ी सेवाएं भी दी जाएंगी.
वक्रांगी शेयर प्रदर्शन
आपको बता दें कि वक्रांगी लिमिटेड कर्ज मुक्त स्मॉलकैप कंपनी है. इसका 52 हफ्तों का हाई 37.69 रुपये है, जबकि 52 हफ्तों का लो 18.40 रुपये है. इसके मार्केट कैप की बात करें तो यह 3.71 हजार करोड़ रुपये है. इस शेयर में विदेशी निवेशकों (एफआईआई) की कुल हिस्सेदारी 2.74 प्रतिशत है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक