रायपुर. प्रदेश में भी 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाया जा रहा है लेकिन इस बार का वेलेंटाइन डे काफी खास रहने वाला है. इस दफा युवा संगीन के साए में एक दूसरे से अपने प्रेम का इजहार करेंगे.
दरअसल वेलेंटाइन डे को लेकर कई संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाता है. विरोध के चलते शहर में किसी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो इस लिहाज से पुलिस ने शहर में चौक चौबंद व्यवस्था की है. पूरे शहर को 7 सेक्टरों में विभाजित कर 13 राजपत्रित अधिकारी सहित 800 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया गया है.
होटल, पार्क-उद्यान जैसी जगहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि प्रेमी जोड़े एक दूसरे से अपने दिल की बात, अपन जज़्बातों को बयां कर सकें. यही नहीं पुलिस द्वारा सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है.