रायपुर। 7 फरवरी से प्रेमियों के त्योहार माने जाने वाले वेलेन्टाइन वीक की शुरुआत हो गई है. यह 14 फरवरी तक जारी रहेगा. इस दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा. इस वीक में प्रत्येक दिन को बेहद खास तरीके से मनाया जाता है. इस पूरे सप्ताह प्रेमी जोड़े हर दिन अपने साथी से अपनी भावनाओं को खास अंदाज से व्यक्त करते हैं. इस वीक की शुरुआत रोज डे से होती है. इस पूरे सप्ताह की जानकारी से पहले हम इसके इतिहास पर एक नजर डालते हैं.

ये है वेलेन्टाइन डे का इतिहास

वेलेन्टाइन डे मनाने का इतिहास काफी रोचक है. तीसरी शताब्दी में रोम में एक क्लॉडियस नामक राजा हुआ करता था जो बहुत सख्त मिजाज़ का था. उसका मानना था कि शादी और प्यार मनुष्य को कमजोर बना देता है. अपनी इसी सनक की वजह से उसने राज्य में किसी भी सैनिक को शादी और प्यार न करने की सख्त हिदायत दे रखी थी. क्लॉडियस के राज्य में ही एक संत हुआ करते थे जिनका नाम वेलेन्टाइन था. जिन्होंने इस बात को निराधार बताते हुए प्रेम करने का प्रचार-प्रसार किया. यहां तक कि कई सैनिकों की शादी भी करवाई। जब इस बात का राजा को पता चला तो उसने संत को फांसी की सजा सुनाई और 14 फरवरी को उन्हें फांसी दी गई. तब से 14 फरवरी को प्यार के दिन के रूप में सेलिब्रेट किया जाने लगा.

ऐसे मनाया जाता है

7 फरवरी- यह दिन को रोज डे के रूप में मनाया जाता है. अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए आप अलग-अलग रंगों के गुलाबों का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे प्यार के लिए लाल और दोस्ती के लिए पीला गुलाब. आप इन रंगों के गुलाब से अपने साथी से अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं.

  • लाल गुलाब- प्यार जताने के लिए
  • पीला गुलाब- दोस्ती की नई शुरुआत के लिए
  • सफेद गुलाब- सॉरी बोलने के लिए
  • पिंक गुलाब- थैंक्यू बोलने के लिए
  • संतरी गुलाब- किसी ऐसे शख्स के लिए जो दोस्त से बढ़कर हो
  • लैवेंडर गुलाब- पहली नज़र के प्यार के लिए

8 फरवरी- प्रपोज डे के दिन प्रेमी-प्रेमिकाएं अपने चाहने वालों से प्यार का इजहार करते हैं. अगर आप किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तब इस दिन कह डालिए अपनी बात, क्योंकि यह दिन आप ही के लिए बना है.

9 फरवरी- इस दिन को चॉकलेट डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन आप अपने साथी को चॉकलेट देकर अपने संबंधों में मिठास से भर सकते हैं.

10 फरवरी- 10फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है. इस दिन टेडी दिया जाता है.

11 फरवरी- प्रॉमिस डे पर पर एक-दूसरे से उम्र भर साथ निभाने का वादा करते हैं.

12 फरवरी- किस डे मनाया जाता है, इस दिन सच्चे प्रेमी-प्रेमिका किस के जरिए अपना प्यार जताते हैं.

13 फरवरी- हग डे इस दिन अपने साथी को दें एक जादू की झप्पी दी जाती है और उन्हें बताया जाता है कि वे ही उनके जीवन में सबसे खास हैं.

14 फरवरी- वेलेन्टाइन डे के रुप में मनाया जाता है. प्यार करने वालों के लिए सबसे बड़ा दिन होता है. इस दिन अपने साथी को अच्छा-अच्छा गिफ्ट दिया जाता है.