शुक्रवार को #RoseDay (रोज-डे) से प्रेमी जोड़ों के लिए सात दिन तक चलने वाले वैलेनटाइंस डे की शुरुआत हो गई है. क्योंकि 14 फरवरी तक इनके बीच खूब प्यार बरसता है. हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे (Valentines Day) मनाया जाता है. प्रेमी जोड़े इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस पूरे हफ्ते अलग-अलग दिन अलग-अलग डे मनाए जाते हैं. इस पूरे हफ्ते गिफ्ट्स, कार्ड, चॉकलेट देकर लोग अपने पार्टनर को स्पेशल महसूस कराते हैं.

वैलेंटाइन डे 2020 वीक डे लिस्ट

रोज डे (Rose Day), 7 फरवरी- 

वेलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी के द‍िन रोज डे से होती है. कहा जाता है क‍ि fस दिन एक प्रेमी दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपनी भावनाओं का इजहार करता है.

प्रपोज डे(Propose Day), 8 फरवरी-

रोज डे पर जब आप अपने दिल के चैन को गुलाब देकर मन की भावनाएं उनके सामने रख चुके हैं तो अगले दिन उन्‍हें प्रपोज किया जाता है.

चॉकलेट डे (Chocolate Day), 9 फरवरी- 

अब जब गुलाब देकर द‍िल की भावनाएं बता दी जा चुकी हैं तो एक साथ होने के नाते मुंह मीठा कर इस दिन को यादगार तो बनाना ही होता है. इसलिए ही मनाया जाता है चॉकलेट डे.

टेडी डे (Teddy Day), 10 फरवरी-

जब हम प्‍यार में होते हैं तो अपने प्‍यार को बहुत से तोहफे देना चाहते हैं. इसकी शुरुआत टेडी से करना बुरा आईडि‍या नहीं.

प्रोमिस डे(Promise Day), 11 फरवरी-

अब जब प्‍यार का इजहार हो चुका है और एक दूसरे के साथ आप आ चुके हैं, तो वक्त होता है साथी का भरोसा जीतने का. इसलिए ही प्रोमिस डे पर जोड़े अक्‍सर एक दूसरे से प्रोमिस करते हैं.

हग डे (Hug Day), 12 फरवरी-

हो सकता है क‍ि प्रोमिस इतना मीठा रहा हो क‍ि एक हग तो बने ही उसके बदले.

किस डे(Kiss Day), 13 फरवरी –

13 फरवरी के दिन वेलेंटाइन वीक का किस डे मनाया जाता है.

वेलेंटाइन डे(Valentine’s Day), 14 फरवरी-

इतने सारे वादों, तोहफों और खूबसूरत साथ के बाद 14 फरवरी के दिन प्‍यार करने वाले दो दिल एक दूसरे के साथ को पूर तरह से जीत हैं और इस दिन वेलेंटाइन डे मनाया जाता है.