शब्बीर अहमद, भोपाल। मंत्रालय (Vallabh Bhawan Fire) में लगी आग को 3 महीने हो चुके है। लेकिन इस अग्निकांड की जांच रिपोर्ट अभी तक मुख्यमंत्री सचिवालय नहीं पहुंची है। सीएम मोहन की फटकार के बाद आज फिर मंत्रालय कमेटी की बैठक रखी गई है। फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद भी कमेटी के अधिकारी आग लगने का सही कारण नहीं खोज पाए है। पिछले दिनों भी चौथी मंजिल में AC में ब्लास्ट होने की वजह से आग लग गई थी।
तीन महीने बाद भी नहीं मिली जांच रिपोर्ट
दरअसल 9 मार्च को वल्लभ भवन में भीषण आग लग गई थी, आग पर लगभग 5 घंटे बाद काबू पाया गया था। इस घटना को तीन महीने बीतने के बाद भी अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। जांच समिति ने अभी तक सरकार को रिपोर्ट नहीं दी है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाए थे कि मंत्रालय में सरकारी कामकाज की फाइलें जली हैं।
MP Morning News: प्रदेशवासियों को आज से मिलेगी पर्यटन हवाई सेवा की सौगात, CM मोहन राजस्व विभागों की करेंगे समीक्षा बैठक, बिजली बिल सुधरवाने नहीं भटकना पड़ेगा इधर-उधर
प्रदेश सरकार की बहुमंजिला इमारत वल्लभ भवन में चार मंजिलों तक आग पहुंची थी। इसमें कई सारी फाइलें और कई विभागों के ऑफिस चपेट में आए थे। जिससे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए थे। वहीं लोकसभा चुनाव के ठीक पहले आग लगने पर विपक्ष ने भी कई सवाल खड़े किए थे। हालांकि सीएम मोहन यादव ने 9 मार्च 2024 को गठित सात सदस्यीय समिति को 15 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने की बात कही थी। लेकिन अभी तक इसकी रिपोर्ट सीएम को नहीं सौंपी गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक