Santosh Deshmukh murder case: महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड (Beed) में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के मुख्य आरोपी वाल्मिकी कराड ने सरेंडर कर दिया है. हत्या के बाद से ही फरार चल रहा वल्मिकी ने मंगलवार को CID ऑफिस पहुंचकर सरेंडर कर दिया. आरोपी की तलाश में CID कई जगहों पर छापेमारी कर रही थी लेकिन पकड़ने में नाकाम रही. सरेंडर करने से पहले वीडियो मैसेज जारी किया है. वीडियो में आरोपी ने राजनीतिक प्रतिशोध के चलते खुद को फंसाए जाने का दावा किया. वहीं आरोपी का सरकार में मंत्री धनजंय मुंडे (Dhananjay Munde) के करीबी होने के आरोप पर धनंजय और पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) के इस्तीफे की मांग उठने लगी है. सोशल एक्टिविस्ट अंजलि दामनिया ने कहा कि धनंजय मुंडे और पंकजा मुंडे के पद में बने रहने से जांच प्रभावित हो सकती है. उन्हे इस्तीफा देना चाहिए.
महाराष्ट्र के वीड जिले के मसागोज गांव के सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के आरोपी वाल्मिक कराड ने सरेंडर कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार वाल्मिक कराड आज अपने साथियों के साथ कार से पुणे के पाषाण इलाके में स्थित सीआईडी कार्यालय पहुंच सरेंडर कर दिया है. आरोपी को पकड़ने सीआईडी की 9 टीमें बनाई गई थीं, जो कराड की तलाश महाराष्ट्र के साथ कर्नाटक में भी कर रही थी.
सरेंडर करने से पहले जारी किए वीडियो में वाल्मिकी करार ने कहा, ‘‘मैं बीड जिले के केज तालुका में मेरे खिलाफ दर्ज एक फर्जी मामले में पुणे में सीआईडी अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर रहा हूं. संतोष देशमुख (की हत्या) के मामले में शामिल लोगों को सजा मिलनी चाहिए और उन्हें फांसी होनी चाहिए. मामले में मेरा नाम राजनीतिक प्रतिशोध के कारण लिया जा रहा है. अगर मैं इस मामले में दोषी हूं तो मुझे सजा मिलनी चाहिए.’’
वहीं कराड के सरेंडर के बाद सोशल एक्टिविस्ट अंजलि दामनिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस पूरे मामले में जांच होने तक पंकजा मुंडे और धनंजय मुंडे को मंत्री पद पर नहीं रहना चाहिए. दामनिया का कहना है कि मुंडे भाई-बहन अगर पद पर रहते हैं तो जांच प्रभावित भी हो सकता है. दामनिया का कहना है कि कराड मुंडे के करीबी हैं और इलाके में वसूली का काम करते थे. मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या इसी वजह से की गई थी.
धनंजय मुंडे और पंकजा मुंडे से मांगा जा रहा इस्तीफा
इधर, बीड पुलिस ने जिले के सभी गैर-जरूरी पिस्टल लाइसेंस को रद्द करने का फैसला किया है. बता दे कि 9 दिसंबर को सरपंच संतोष देशमुख का अपहरण कर निर्मम हत्या कर दी गई थी. बीतें दिनों शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हत्याकांड के न्यायिक जांच के आदेश दिए. कराड को संतोष देशमुख हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मंत्री धनंजय मुंडे और पंकजा मुंडे की इस्तीफे की मांगे उठने लगी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक