बगहा वेस्ट चंपारण/ परवेज आलम ​की रिपोर्ट…

बगहा। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पर्यटकों का बनाया हुआ एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिले ​के वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क पर चहलकदमी करता हुआ तेंदुआ दिखा है। अचानक VTR से बाहर निकले तेंदुआ कों सड़क पर देखकर सैलानियों से भरी गाड़ी में ब्रेक लग गया औऱ मानों पर्यटकों की सांसे अटक गईं। बहरहाल तेंदुआ का दीदार पर सैलानियों की बांन्छे खिल उठीं औऱ लोगों नें इस रोमांचक पल कों अपने कैंमरे में कैद कर लिया।

करीब से दीदार हों रहा है

दरअसल बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में इन दिनों जंगल के राज़ा बाघ औऱ तेंदुआ की बढ़ती संख्या के बीच आये दिन VTR आने वाले सैलानियों कों ऐसे जीव जंतुओं का करीब से दीदार हों रहा है ।

जंगल में तेंदुआ निकलने से पर्यटक रोमांचित हों उठें

जंगल सफारी समेत वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व पहुंचने वाले रास्तों में अक्सर बाघ, तेंदुआ औऱ भालू के साथ साथ हिरण समेत जंगली भैंसा सड़कों पर मटर गश्ती करते दिख जा रहें हैं जिसकी हसरतें पाले लोग दूर दराज़ से VTR भ्रमण पर पहुंचते हैं तब अगर ऐसे दुर्लभ जीव जंतुओं का करीब से दीदार हों जाये तो पर्यटकों के आनंद का ठिकाना नहीं होता है लोग बेहद ख़ुश नज़र आते हैं यहीं वज़ह है की एक बार फ़िर सड़क पर खुले जंगल में तेंदुआ निकलने से पर्यटक रोमांचित हों उठें हैं।

बताया जा रहा है की VTR के बगहा -वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क पर चमैनिया मोड और धोबहा पुल के बीच तेंदुआ दिखाई दिया जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों नें उसका वीडियो बना लिया जो सोशल साइट्स पर तेज़ी से वायरल हों रहा है।

तेंदुओं की संख्या 100 से अधिक

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में तेंदुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। वन विभाग के अनुसार, रिजर्व में तेंदुओं की कुल संख्या अब 100 के पार पहुंच चुकी है। यही वजह है कि तेंदुए अब जंगल सफारी के अलावा सड़कों पर भी दिखाई देने लगे हैं।