शेयर बाजार ने जिस तरह से वापसी की, उसी तरह एक बार फिर बुल्स हावी होते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को निफ्टी ने दिन के निचले स्तर से 588 अंकों की रिकवरी दी. वह 24 हजार 768 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के साथ ही कई लार्ज कैप शेयरों में भी उलटफेर देखने को मिला.
टाटा ग्रुप के FMCG सेक्टर के लार्ज कैप शेयर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में पिछले कई दिनों से गिरावट जारी है और पिछले महीने 21 नवंबर 2024 को टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने 900 रुपए का अपना 52 हफ्तों का निचला स्तर भी देखा. Read More – परिवार में लव मैरिज को लेकर Amitabh Bachchan ने किया बात, कहा- बाबूजी कहते थे कि …
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर की कीमत में अब कंसोलिडेशन के बाद उलटफेर देखने को मिल रहा है. हालांकि इस शेयर ने शुक्रवार को 907.40 रुपये का दिन का निचला स्तर देखा था, लेकिन बाद में इसमें कीमत में उलटफेर हुआ और यह 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 929 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस शेयर का मार्केट कैप 91.95 हजार करोड़ रुपए है.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर 1253 रुपए के ऑल टाइम हाई लेवल से करीब 25 फीसदी की गिरावट पर ट्रेड कर रहे हैं. इस समय रिवर्सल पर इसे खरीदना चाहिए.
शेयर मार्केट एक्सपर्ट और सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च एनालिस्ट कलीम खान ने कहा कि शुक्रवार के प्राइस एक्शन के बाद मार्केट ऐसे मोड़ पर आ गया है, जहां से कई शेयर टर्नअराउंड कर सकते हैं. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स उनमें से एक है. Read More – Rajkumar Rao ने Patralekha के पति होने पर खुद को दिए इतने नंबर, कहा- अगर आपका पार्टनर उसी इंडस्ट्री से हो तो …
उन्होंने एफएमसीजी सेक्टर के इस लार्ज कैप स्टॉक को खरीदने की सलाह दी और शॉर्ट टर्म टारगेट 1 हजार 20 रुपए बताया. उन्होंने कहा कि पुलबैक में कुछ ट्रेडिंग सेशन लग सकते हैं, लेकिन बाद में इस स्टॉक में तेज मूवमेंट देखने को मिल सकता है.
उन्होंने इसमें 900 रुपए का स्टॉप लॉस रखने को कहा. ट्रेंड लाइन पर नजर डालें तो 6 एनालिस्ट टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड को खरीदने की सलाह दे रहे हैं, जिसका औसत लॉन्ग टर्म टारगेट 1293.40 है. इन एनालिस्ट्स में मोतीलाल ओसवाल और शेयर खान के एनालिस्ट भी शामिल हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक