मुंबई। तीन विधानसभा चुनावों के नतीजे सामने आते ही भारतीय शेयर बाजार सरपट दौड़ रहा है. मंगलवार को इसकी वैल्यू पहली बार 4 लाख करोड़ डॉलर के पार निकल गई. इसके साथ ही हांगकांग स्टॉक मार्केट को पीछे छोड़ दुनिया का सातवां सबसे बड़ा शेयर बाजार बनने की ओर अग्रसर है.
बीते तीन साल से भी कम समय में भारत के एक्सचेंजों पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1 लाख करोड़ डॉलर बढ़ गया है, इसके साथ ही भारतीय शेयर बाजार दुनिया में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वालों में से एक के रूप में उभरा है. भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इस साल 13% से अधिक बढ़ गए हैं, इसके विपरीत हांगकांग के प्रमुख इक्विटी बेंचमार्क में 17% की गिरावट आई है, जिससे बाजार का कुल मूल्य 4.7 लाख करोड़ डॉलर से भी कम हो गया है.
विदेशी निवेशकों का भारत पर भरोसा
विदेशी निवेशकों ने इस साल नेट बेसिस पर भारत में 15 अरब डॉलर से अधिक के शेयर खरीदे हैं, जबकि घरेलू फंडों ने 20 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है. कोरोना महामारी के बाद से रिटेल ट्रेडिंग में आए उछाल से भी भारत में निवेश को बहुत अधिक बढ़ावा मिला है.