रायपुर। कोरोना महामारी से पूरा दुनिया जूझ रहा है. इस बीमारी से लड़ने के लिए हर वर्ग के लोग सहयोग कर रहे हैं. इसी बीच डेयरी कंपनी गाया ब्रांड वामा डेयरी प्राइवेट लिमिटेड स्वस्थ्य केंद्र को सांसे बांट रहा है. महासमुंद के तुमगांव कोविड मेटरनिटी केयर सेंटर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र को एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया है.

इस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन का उपयोग ऐसे मरीजों के लिए किया जाता है. जिनका ऑक्सीजन लेवल कम रहता है. ऐसे मरीजों को ऑक्सीजन मिलने से कमी दूर होगी. कंपनी के डायरेक्टर प्रशांत धारीवाल ने बताया कि इस कोविड काल में लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं. समाज कल्याण के लिए आगे भी तत्पर रहेंगे.

इसे भी पढ़ें- 

इससे पहले भी कंपनी ने दिव्यांगजनों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया था.  डेयरी कंपनी गाया ब्रांड वामा डेयरी प्राइवेट लिमिटेड का मिल्क प्लांट तुमगांव क्षेत्र में ही स्थित है. इस अवसर पर कंपनी के डायरेक्टर प्रशांत धारीवाल, मोहित धारीवाल, प्रोडक्शन हेड कमलेश यादव के साथ ही जनप्रतिनिधि डी एम ओ डॉ. विकास चंद्राकर, डी पी ओ डॉ. सुरेन्द्र चंद्राकर, पार्षद धर्मेंद्र यादव, भाजपा मंडल महामंत्री शशिकांत साहू, युवा नेता विकास चंद्राकर भी उपस्थित थे.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material