लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को अपने कैंप कार्यालय सात कालिदास मार्ग पर वृक्षारोपण कर वन महोत्सव सप्ताह का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस-पास वृक्षारोपण करने के साथ ही पौधों के संरक्षण का संकल्प लें, ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे.

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक से सात जुलाई तक मनाए जाने वाले वन महोत्सव सप्ताह की प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी. उन्होने कहा कि प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन व तापक्रम में वृद्धि को नियंत्रित रखने में वनों का महत्वपूर्ण योगदान है. साफ-सुथरा वातावरण हम सबकी जिम्मेदारी है.

प्रदेश में वन महोत्सव के अवसर पर सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है. वृक्ष प्राणवायु ऑक्सीजन के प्राकृतिक स्रोत हैं. हमारी संस्कृति सभ्यता व ज्ञान की नींव का निर्माण ऋषियों, मुनियों ने वनों में रहकर किया. उन्होंने कहा कि हम सब लोग वृक्षारोपण को अपने जीवन का अनिवार्य अंग बनायें और वृक्षारोपण में अधिक से अधिक जन-सहभागिता सुनिश्चित करें.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोक निर्माण विभाग को 9 लाख 60 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके क्रम में 10 लाख से अधिक पौधे रोपित विभाग द्वारा रोपित किये जायेंगे. इसके आलावा प्रदेश में वातावरण के प्रदुषण एवं बीमारियों से बचाव के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के किनारे ग्रीन पट्टी बनाकर पौधे लगाकर हर्बल मार्ग के रूप में विकसित किये जाने की ठोस व प्रभावी रणनीति बनायी गयी है.