लखनऊ. सीमए योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मंत्रिमंडल की विशेष बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में मुख्यमंत्री ने वन महोत्सव-2023 के सफल आयोजन की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श करने के साथ जरुरी दिशा-निर्देश दिए. बीते 6 सालों में 131 करोड़ से अधिक पौधारोपण किया जा चुका है.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 1 से 7 जुलाई तक आयोजित जागरूकता सप्ताह के दौरान आम जन में बड़ा उत्साह देखा गया. यह उत्साह इस साल के ‘वन महोत्सव’ को सफल बनाने का आधार बनेगा. आमजन की सहभागिता से ही ‘हरित उत्तर प्रदेश’ का लक्ष्य पूरा हो सकेगा.विद्यालयों में प्रभात फेरी, स्लोगन, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, दीवार लेखन जैसे कार्यक्रम जारी रखे जाने चाहिए.
इसे भी पढ़ें – UP Weather : आज होगी 65 जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने इन स्थानों में यलो अलर्ट किया जारी
प्रदेश में मानसून आ चुका है. ये मौसम पेड़-पौधों को लागने के लिए सही समय है. जागरूकता सप्ताह के सफल आयोजन के बाद अब हम 22 जुलाई को ‘वन महोत्सव’ के रूप में पौधरोपण के कार्यक्रम से जुड़ना होगा. भरपूर उत्साह, उमंग के साथ बीते सालों की ही तरफ इस साल भी पौधरोपण का नवीन रिकॉर्ड बनाने को तैयार हैं.
इसे भी पढ़ें – Greater Noida : तेज बारिश में गिरा मकान, पति की मौत, पत्नी और बेटा गंंभीर
इस साल वृहद पौधारोपण अभियान में 35 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य लेकर हर विभाग, हर संस्थान हर नागरिक को प्रयास करना होगा. वन विभाग द्वारा विभागवार पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है. मंडलवार लक्ष्य भी तय किए गए हैं. हर गांव में कम से कम 1 हजार पौधे लगाने का प्रयास हो. 15 अगस्त के दिन एक साथ 5 करोड़ पौधे लगाए जाने की तैयारी है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक