US Vice President JD Vance Family Meet PM Modi: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल (सोमवार) को 4 दिन की भारत यात्रा पर पहुंचे। जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा और तीनों बच्चों- इवान, विवेक और मिराबेल भी भारत आए हैं। जेडी वेंस शाम करीब 6:30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे थे। यहां पीएम ने उन्हें रिसीव किया और गले लगाकार स्वागत किया। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार समेत पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने इस दौरान जेडी वेंस के बच्चों को स्पेशल गिफ्ट में रूप में मोर का पंख दिया। मोर के पंख देकते ही जेडी वेंस के तीनों बच्चे काफी खुश हो गए। इस दौरान वेंस के बच्चों के साथ प्रधानमंत्री ने जमकर की मस्ती भी की। प्रधानमंत्री के इस अनोखे अंदाज का वीडियो भी सामने आया है।

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग में मोदी सरकार करने जा रही अहम बदलाव, बेसिक सैलरी और पेंशन में दिखेगा प्रभाव

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके बच्चों इवान, विवेक और मीराबेल का गर्मजोशी से स्वागत किया। वेंस परिवार जैसे ही दिल्ली में पीएम मोदी के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पहुंचा, उन्होंने उपराष्ट्रपति को गले लगा लिया और उषा वेंस से बातचीत की। पीएम मोदी ने वेंस परिवार को अपना आवास भी घुमाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बच्चों इवान, विवेक और मीराबेल को एक-एक मोर पंख उपहार में दिया।

मछली खाने के दौरान सीने में घोंप दिया खंजरः कर्नाटक के पूर्व DGP हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, डिनर टेबल पर बैठकर खाने के दौरान पत्नी ने नृशंस तरीके से ली जान

इसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते की दिशा में हुई प्रगति का स्वागत किया। वार्ता के बाद पीएम मोदी ने जेडी वेंस, भारतीय मूल की अमेरिका की द्वितीय महिला उषा और उनके अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के लिए डिनर का आयोजन किया।

सुप्रीम कोर्ट का ‘छलका दर्द’: मुर्शिदाबाद हिंसा पर सुनवाई के दौरान शीर्ष न्यायालय बोला- ‘हम पर कार्यपालिका में अतिक्रमण के आरोप लग रहे और आप चाहते हैं कि…,’

दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और परस्पर हित के मामलों में संवाद और कूटनीति को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति वेंस, उनकी पत्नी और उनके बच्चों को भारत प्रवास के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके लिए एक सुखद तथा सफल यात्रा की कामना की।

आज जयपुर और कल आगरा की यात्रा पर जाएंगे जेडी वेंस

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज जयपुर की यात्रा करेंगे। आज (22 अप्रैल 2025) को जयपुर और बुधवार (23 अप्रैल 2025) को आगरा जाएंगे. इस यात्रा को भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस यात्रा में दोनों देशों के बीच सहयोग के सभी प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे द्विपक्षीय संबंधों के और मजबूत होने की उम्मीद है।

निशिकांत दुबे के बाद अब रामदास अठावले ने सुप्रीम कोर्ट पर दिया बड़ा बयान, बोले- ‘हम शीर्ष न्यायालय का सम्मान करते हैं लेकिन…,’

एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

बता दें कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का प्लेन सोमवार को सुबह 9:45 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा। जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा और तीनों बच्चों- इवान, विवेक और मिराबेल भी भारत आए है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें रिसीव किया। एयरपोर्ट पर ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वेंस, उनकी पत्नी और बच्चों के सामने कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य पेश किया। इसके बाद वेंस परिवार दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर गया और वहां करीब 1 घंटे रुका।

शैतान को मार डाला… पूर्व DGP के मर्डर में बड़ा खुलासा, हत्या करने के बाद पत्नी ने इस महिला को किया Video कॉल? आपका दिमाग हिलाकर रख देगा ये हत्याकांड

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m