मणिपुर. चुराचांदपुर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से एक दिन पहले बड़ी घटना हो गई. यहां प्रदर्शनकारियों ने सभा स्थल पर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंसा को अंजाम देने वाली भीड़ का नेतृत्व स्वदेशी जनजातीय नेताओं का मंच कर रहा है.
दरअसल, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह शुक्रवार को चुराचांदपुर जिले के न्यू लमका इलाके में एक जिम और खेल सुविधा केंद्र का उद्घाटन करने के लिए आने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही गुरुवार को प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ मचा दी. जानकारी के मुताबकि ये समूह राज्य सरकार के के फैसले का विरोध कर रहा है, जिसमें आदिवासियों के लिए आरक्षित और संरक्षित वन क्षेत्रों का सर्वे कराया जाना है. इस आदेश के बहाने जनजातीय मंच राज्य सरकार पर चर्चों को गिराने का आरोप लगा रहा है.
इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू
पुलिस की मानें तो प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. प्रशासन ने हिंसा को देखते हुए चुराचांदपुर जिले में धारा 144 लगा के साथ इंटरनेट सेवा भी बंद कर दिया गया है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है.
सभाओं पर लगा प्रतिबंध
मामले को लेकर चुराचंदपुर जिले के ADM एस थिएनलाटजॉय गंगटे ने कहा कि जिले में शांति भंग होने की आशंका और संपत्ति के लिए गंभीर खतरे को देखते हुए बड़ी सभा पर प्रतिबंध लगाया गया है. इन सबके बीच सीएम के कार्यक्रम को लेकर भी शंका बनी हुई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक