भुवनेश्वर। भुवनेश्वर-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा रविवार से भुवनेश्वर रेलवे स्‍टेशन से शुरू हो गई है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ट्रेन सेवा सोमवार को छोड़कर सभी दिन उपलब्ध रहेगी. इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

जारी शेड्यूल के मुताबिक, ट्रेन सुबह 5.15 बजे भुवनेश्वर से रवाना होगी और 11 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी. वापसी में यह दोपहर 3.30 बजे विशाखापट्टन मसे रवाना होगी और रात 9.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. ट्रेन का स्टॉपेज भुवनेश्वर और विशाखापट्टनम स्टेशनों के बीच खुर्दा रोड, बालूगांव, ब्रह्मपुर, इच्छापुरम, पलासा, श्रीकाकुलम रोड और विजयनगरम स्टेशनों पर होगा.

उल्लेखनीय है कि ओडिशा की तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई थी. वहीं पहली वंदे भारत का परिचालन मई 2023 में पुरी और हावड़ा के बीच शुरू हुआ था, जबकि पुरी-राउरकेला मार्ग पर दूसरे को सितंबर 2023 में हरी झंडी दिखाई गई थी.