वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। बिलासपुर से नागपुर के बीच सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की सुरक्षा के लिए निकले बम स्क्वायड एक जवान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से लगे सीमावर्ती क्षेत्र के सालेकसा में पुलिस अफसर और जवानों की टीम सर्चिंग कर रही थी. उसी समय ट्रैक पर ट्रेन आ गई और जवान उसकी चपेट में आ गया.

https://www.youtube.com/watch?v=MYO3VjtiQJU&feature=emb_title

वंदे भारत ट्रेन को लेकर नागपुर में VVIP मूवमेंट था. इस ट्रेन के शुरू होने से पहले रेलवे अफसर और रेलवे सुरक्षाबल, जीआरपी के साथ लोकल पुलिस भी अलर्ट मोड पर हैं.

डोंगरगढ़ स्टेशन आगे महाराष्ट्र के सालेकसा और दरेकसा इलाका नक्सल प्रभावित है. शनिवार को गोंदिया लोकल पुलिस के बम निरोधक दस्ते में कार्यरत आरक्षक विजय नसीने गोंदिया पुलिस के डॉग स्क्वायड और उप निरीक्षक धनराज कुलमेठे के साथ सुरक्षा की चेकिंग पर निकले.

वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से पहले सुरक्षा के मद्देनजर ये जवान डोंगरगढ़ के रेलवे सुरक्षाबल के प्रधान आरक्षक करतार सिंह सहित बोरतलाव और दरेकसा के बीच सेक्शन पर रेलवे ट्रैक पर चेकिंग कर रहे थे.

इसी दौरान दोपहर करीब 12.20 बजे जिस अप लाइन पर चेकिंग चल रही थी. उसी समय अप लाइन पर सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस आ गई, जिसकी चपेट में आने से आरक्षक विजय नसीने ट्रेन की मौके पर ही मौत हो गई.

Read more- Health Ministry Deploys an Exert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus