कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पहली स्वदेशी तकनीक से बनी सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) अब मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भी रुकेगी। WCR द्वारा जारी किए गए स्टॉपेज शेड्यूल में ग्वालियर स्टेशन को जगह दी गई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर सांसद ने स्टॉपेज की मांग के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा था।
दरअसल, एक अप्रैल को रानी कमलापति स्टेशन (भोपाल) से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू हो रही है। पीएम मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेन के ग्वालियर में रुकने से यात्रियों को काफी फायदा होगा। हालांकि पश्चिम मध्य रेलवे जोन ने इसका जो पहले शेड्यूल जारी किया था, उसमें भोपाल से नई दिल्ली के बीच केवल आगरा में ही ठहराव (स्टॉपेज) रखा गया था।
ग्वालियर में स्टॉपेज न होने से अंचल के लोगों को निराशा हाथ लगी थी। स्थानीय लोगों ने सिंधिया और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर से इस ट्रेन के स्टॉपेज के लिए मांग की थी। लोगों की मांग को देखते हुए रेल मंत्री वैष्णव को पत्र लिखकर दोनों नेताओं ने फोन पर भी चर्चा की थी और ट्रेन के स्टॉपेज के लिए आग्रह किया था।
रेल मंत्री ने स्थानीय लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनकी मांग पर ग्वालियर में वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज रखा है। जिसे रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। पश्चिम मध्य रेलवे ने भी संशोधित शेड्यूल जारी कर कर दिया है, ट्रेन को ग्वालियर के साथ ही झांसी में भी स्टॉपेज मिला है।
कृषि मंत्री ने जताया आभार
वहीं ग्वालियर में ट्रेन के स्टॉपेज को मंजूरी देने के बाद केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को मुलाकात कर धन्यवाद दिया।
Indore News: पेंट हाउस में लगी भीषण आग, मची भगदड़
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक