अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश को जल्द ही वंदे भारत ट्रेन (vande bharat train) की बड़ी सौगात मिलने वाली है। वंदे भारत ट्रेन का पहला रैक भोपाल (Bhoapl) पहुंचा है। नागपुर से यह रैक रविवार को शाम 7.30 बजे पहुंचा। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 1 अप्रैल को हरी झंडी दिखा सकते है। रानी कमलापति स्टेशन पर तेजी और जोरों शोरों से तैयारियां जारी है।
यह ट्रेन (Vande Bharat Express) रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) से शुरू होकर नई दिल्ली (New Delhi) तक जाएगी। इस ट्रेन में इसमें कुल 16 कोच हैं, 14 एसी चेयर कार और 2 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच है। इसमें 1128 सीटें यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेंगी। यात्रियों को लंच और डिनर की फैसेलिटी भी दी जाएगी। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। शनिवार को इस रूट पर ट्रेन नहीं चलेगी। सुरक्षा के लिए ट्रेन के कोच में CCTV कैमरे भी लगाए गए है। साथ ही कोच में इंटरनेट की भी सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे यात्री मोबाइल का आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे।
इस दिन शुरू होगी सेवा
ट्रेन की नियमित सेवाएं 3 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों ने इसके लिए जरूरी तैयारियां भी पूरी कर ली है। इससे पहले यह ट्रेन 2 अप्रैल को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर चलेगी और दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी।
इसके बाद नई दिल्ली से दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर ट्रेन चलेगी और रात में 10 बजकर 35 मिनट पर रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन 708 किलोमीटर का सफर केवल 7.45 घंटे में पूरा करेगी। बता दें कि पश्चिम मध्य रेलवे ने 24 मार्च को इसका आदेश जारी किया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक