शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) के बाद अब वंदे भारत मेट्रो ट्रेन (Vande Bharat Metro Train) चलाने की योजना है। यह वंदे भारत मेट्रो भोपाल से सागर, बैतूल और शाजापुर के बीच चलेगी। रेल मंत्रालय जून के अंत तक इसका शेड्यूल जारी करेगा। इस ट्रेन से रोज लंबी दूरी तय करने वाले अप-डाउनर्स को राहत मिलेगी।

राजधानी भोपाल से तीन रूट पर वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना है। पहले चरण में 200 किमी तक के रेलवे स्टेशन कवर होंगे। इसका पहला रूट भोपाल से होशंगाबाद, इटारसी होकर बैतूल हो सकता है। यह ट्रेन भोपाल से बीना होकर सागर और भोपाल से सीहोर होकर शाजापुर तक चलेंगी। इसकी अधिकतम रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा रहेगी।

MP की ज्योति ने फतह किया एवरेस्ट: Mount Everest पर चढ़ने वाली देश की सबसे उम्रदराज महिला बनी, दूसरे प्रयास में हुई सफल

मिली जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत मेट्रो सिंटिंग सीरीज की होगी। पैसेंजर इस ट्रेन की 80 फीसदी कोचों का रिजर्वेशन ले सकेंगे। जबकि, 20 फीसदी कोचों का टिकट यूटीएस एप, मोबाइल बैंकिंग और रेलवे स्टेशन पर जाकर मिलेगा। गौरतलब है कि पूरे देश में वंदे भारत मेट्रो चलाने की योजना है। इसका ट्रायल जुलाई 2024 में शुरू होगा। सरकार इस पूरे प्रोजेक्ट को जुलाई में लॉन्च कर सकती है।

24×7: MP में मॉल, रेस्टोरेंट, IT सेक्टर और इंडस्ट्रीज 24 घंटे खोलने की तैयारी, श्रम विभाग ने सरकार को भेजा प्रस्ताव, आचार संहिता हटने के बाद होगा मंथन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H