शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) के बाद अब वंदे भारत मेट्रो ट्रेन (Vande Bharat Metro Train) चलाने की योजना है। यह वंदे भारत मेट्रो भोपाल से सागर, बैतूल और शाजापुर के बीच चलेगी। रेल मंत्रालय जून के अंत तक इसका शेड्यूल जारी करेगा। इस ट्रेन से रोज लंबी दूरी तय करने वाले अप-डाउनर्स को राहत मिलेगी।
राजधानी भोपाल से तीन रूट पर वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना है। पहले चरण में 200 किमी तक के रेलवे स्टेशन कवर होंगे। इसका पहला रूट भोपाल से होशंगाबाद, इटारसी होकर बैतूल हो सकता है। यह ट्रेन भोपाल से बीना होकर सागर और भोपाल से सीहोर होकर शाजापुर तक चलेंगी। इसकी अधिकतम रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा रहेगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत मेट्रो सिंटिंग सीरीज की होगी। पैसेंजर इस ट्रेन की 80 फीसदी कोचों का रिजर्वेशन ले सकेंगे। जबकि, 20 फीसदी कोचों का टिकट यूटीएस एप, मोबाइल बैंकिंग और रेलवे स्टेशन पर जाकर मिलेगा। गौरतलब है कि पूरे देश में वंदे भारत मेट्रो चलाने की योजना है। इसका ट्रायल जुलाई 2024 में शुरू होगा। सरकार इस पूरे प्रोजेक्ट को जुलाई में लॉन्च कर सकती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक