दिल्ली। पूरी दुनिया के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन के चलते कई भारतीय नागरिक दुनियाभर के कई देशों में फंसे हुए हैं। इन्हें स्वदेश लाने के लिए सरकार ने वंदे भारत मिशन चलाया है। अब इसका दूसरा चरण शुरू होने वाला है।
केंद्र सरकार इन नागरिकों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन की शुरुआत की है। अभी इस मिशन का पहला चरण चल रहा है लेकिन सरकार 16 मई से इस मिशन का दूसरा भाग शुरू करने वाली है। सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया और उसकी सहायक एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इसके लिए दूसरे चरण की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
दरअसल, सरकार अब वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण 16 से 22 मई के बीच चलाएगी। इस मिशन के दूसरे चरण में एयर इंडिया 31 देशों के लिए 149 उड़ानें संचालित करने की योजना बना रही है। वहीं, सात मई से 14 मई के बीच इस मिशन के पहले चरण में एयर इंडिया 12 देशों में फंसे करीब 15 हजार भारतीयों को वापस लाने के लिए 64 उड़ानों को संचालित कर रही है।
मिशन के दूसरे चरण में एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा, सऊदी अरब, ब्रिटेन, मलयेशिया, ओमान, कजाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, यूक्रेन, कतर और इंडोनेशिया आदि देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए 149 उड़ानें संचालित करेगी। इन देशों के अलावा अन्य देशों से भी यात्री भारत लाए जाएंगे।