नई दिल्ली. वंदे भारत स्लीपर कोच और वंदे मेट्रो अगले साल से शुरू होगी. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) के महाप्रबंधक बीजी माल्या ने शनिवार को कहा कि कंपनी मार्च 2024 में पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करेगी. इसका निर्माण चल रहा है.

देश में अभी चेयरकार सुविधा वाली वंदे भारत चल रही है. आईसीएफ एक नई प्रकार की ट्रेन वंदे ट्रेन भी विकसित कर रहा है, यह 12 कोच वाली ट्रेन होगी, जिसे कम दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है. बता दें कि अब तक 25 वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं. अगस्त में रेलवे के एक अधिकारी ने बताया था कि पहली गैर-वातानुकूलित वंदे भारत ट्रेन अक्तूबर में लॉन्च होने की उम्मीद है.

रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे

स्लीपर वंदे भारत को दो कंपनियां मिलकर बना रही हैं. इसमें रेल विकास निगम लिमिटेड और रूस का टीएमएच ग्रुप शामिल है. रेल विकास निगम लिमिटेड के जीएम आलोक मिश्रा के अुनसार,16 कोच वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे होगी.