
Rajasthan News: वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत अप्रैल के पहले सप्ताह में जयपुर रूट पर हो जाएगी। गुरुवार को इसका शेड्यूल भी जारी हो गया है। वहीं यह ट्रेन दिल्ली से अजमेर तक 442 किमी की दूरी का सफर करेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार वंदेभारत ट्रेन से दिल्ली से अजमेर का सफर करीब छह घंटे का होगा। ट्रेन की औसतन स्पीड 72.74 किमी. प्रति घंटे रहेगी। अजमेर और दिल्ली के बीच में ट्रेन जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और गुड़गांव में रुकेगी।
अजमेर से सुबह 6.10 बजे रवाना होगी और 7.55 पर जयपुर पहुंचेगी। यहां पर पांच मिनट के स्टॉपेज के बाद 8 बजे चलेगी। 9.41 बजे अलवर पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद 9.43 बजे रवाना हो जाएगी। 10.50 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी, 11.25 बजे गुड़गांव और 12.15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

वहीं दिल्ली से शाम 6.10 बजे रवाना होगी. 6.52 बजे गड़गांव पहुंचेगी। दो मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन यहां से रवाना होगी और 7.35 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इसके बाद 8.25 बजे अलवर पहुंचकर दो मिनट बाद रवाना होगी। 10.20 बजे जयपुर और रात 12.15 बजे तक अजमेर का सफर तय करेगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Cabinet Meeting : भारत माला परियोजना में भ्रष्टाचार की EOW करेगी जांच, युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना होगी शुरू, साय कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले
- पूर्णिया एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण का विरोध, स्थानीय लोगों ने पुलिस को खदेड़ा, इस बात को लेकर गांव वालों में हैं आक्रोश का माहौल
- शौच के लिए गए थे मुरारी और प्रीति, फिर कुछ ऐसा हुआ की पति ने चैला से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला
- BJP नेता की पत्नी की हत्या का मामला: पहली वाइफ का बेटा निकला आरोपी, सौतेली मां को इस वजह से उतारा था मौत के घाट
- Iconic Maruti 800 : 90 के दशक में Maruti 800 के इस सीक्रेट मॉडल ने मचाई थी हलचल