Rajasthan News: वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत अप्रैल के पहले सप्ताह में जयपुर रूट पर हो जाएगी। गुरुवार को इसका शेड्यूल भी जारी हो गया है। वहीं यह ट्रेन दिल्ली से अजमेर तक 442 किमी की दूरी का सफर करेगी।

उत्‍तर पश्चिम रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार वंदेभारत ट्रेन से दिल्‍ली से अजमेर का सफर करीब छह घंटे का होगा। ट्रेन की औसतन स्‍पीड 72.74 किमी. प्रति घंटे रहेगी। अजमेर और दिल्‍ली के बीच में ट्रेन जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और गुड़गांव में रुकेगी।

अजमेर से सुबह 6.10 बजे रवाना होगी और 7.55 पर जयपुर पहुंचेगी। यहां पर पांच मिनट के स्टॉपेज के बाद 8 बजे चलेगी। 9.41 बजे अलवर पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद 9.43 बजे रवाना हो जाएगी। 10.50 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी, 11.25 बजे गुड़गांव और 12.15 बजे दिल्‍ली पहुंचेगी।

वहीं दिल्‍ली से शाम 6.10 बजे रवाना होगी. 6.52 बजे गड़गांव पहुंचेगी। दो मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन यहां से रवाना होगी और 7.35 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इसके बाद 8.25 बजे अलवर पहुंचकर दो मिनट बाद रवाना होगी। 10.20 बजे जयपुर और रात 12.15 बजे तक अजमेर का सफर तय करेगी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें