VIDEO of TTE of Vande Bharat Train In Ahmedabad: वंदे भारत ट्रेन में TTE हादसे का शिकार हो गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि (VIDEO of TTE of Vande Bharat Train In Ahmedabad) वीडियो अहमदाबाद रेलवे स्टेशन (Ahmedabad railway station) का है. जहां Vande Bharat Train के TTE दरवाजे के पास फिसलकर गिर गए.

बताया जा रहा है कि ये हादसा 26 जून को हुआ है. समय – 03:00 अपराह्न “वंदे भारत एक्सप्रेस” ट्रेन भारी बारिश में अहमदाबाद से मुंबई के लिए रवाना हो रही थी, तभी नियमित समय पर ट्रेन के दरवाजे लॉक हो गए. ट्रेन चल पड़ी और टीटीई बाहर ही रह गए.

वीडियो में देखा जा सकता है कि टीटीई ने कई बार दरवाजे खटखटाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा ऑटोमेटिक लॉक होने के कारण अंदर से दरवाजे नहीं खुले. आखिरकार ट्रेन धीमी होते ही टीटी ने ड्राइवर का दरवाजा खटखटाया और ड्राइवर ने चलती ट्रेन के अंदर से दरवाजा खोल दिया.

इस वक्त एक यात्री प्रतीक पच्चीगर ने टीटी से रुकने कहा, सर आराम से आराम से, लेकिन चलती ट्रेन के दरवाजे के अंदर पैर फिसल जाने के कारण टीटीई ने अपना संतुलन खो दिया और सूरत निवासी “प्रतीक पच्चीगर” और उसके दोस्त “जैकी भाई खेलैया” ने बचाव की.

वीडियो में देखा जा सकता है कि दौड़कर एक व्यक्ति बचाने की कोशिश कर रहा है. आखिरकार प्रकृति ने टीटीई को बचा लिया, जिसे आप इस वीडियो में देख सकते हैं. फिलहाल टीटीई को कोई चोट नहीं आई है, वह सुरक्षित बताए जा रहे हैं, लेकिन कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

देखिए VIDEO-

आप ये गलती न करें #Train #Video #trandingvideo

Posted by Pratik Chauhan on Friday, June 30, 2023

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus