नई दिल्ली. दिवाली और छठ के दौरान घर जाने वाले यात्रियों के लिए पहली बार स्पेशल रेलगाड़ी के रूप में वंदेभारत एक्सप्रेस को शामिल किया गया है. 16 कोच वाली यह गाड़ी करीब साढ़े 11 घंटे में नई दिल्ली से पटना का सफर तय करेगी.

रेलवे के मुताबिक, दिवाली और छठ पर्व मनाने के लिए दिल्ली से लाखों यात्री अगले माह बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश स्थित अपने घर जाएंगे. हर साल रेलवे उनके लिए पूजा स्पेशल रेलगाड़ियां चलाता है. इस वर्ष भी अभी तक 52 विशेष रेलगाड़ियों के परिचालन को मंजूरी दी जा चुकी है. यह ट्रेनें दोनों दिशाओं से कुल 522 फेरे लगाएंगी. इनके माध्यम से लगभग 10 लाख लोगों के लिए सीट की व्यवस्था की जा चुकी है. इसके साथ ही कुछ अन्य गाड़ियों का परिचालन करने को लेकर भी तैयारी चल रही है. सूत्रों की मानें तो इस वर्ष उत्तर रेलवे यात्रियों के लिए लगभग 18 लाख सीट उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है.

कब कहां से चलेगी

वंदेभारत एक्सप्रेस 11, 14 और 16 नवंबर को नई दिल्ली स्टेशन से सुबह 7.25 बजे चलकर शाम 7 बजे पटना पहुंचेगी. 994 किलोमीटर लंबा यह सफर वंदेभारत करीब 11 घंटे 35 मिनट में पूरा करने की संभावना है. वापसी में 12, 15 और 17 नवंबर को पटना से सुबह 7.30 बजे चलेगी और शाम 7 बजे नई दिल्ली पहुंचने का अनुमान है. प्रयागराज जंक्शन पर पांच मिनट और अन्य स्टेशनों पर केवल दो मिनट रुकेगी.

वंदेभारत एक्सप्रेस रास्ते में कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. नई दिल्ली से पटना के बीच यह गाड़ी नवंबर में कुल छह फेरे लगाएगी.