अलीगढ. अमेरिका के नवनिवार्चित राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम में पहली अश्वेत सहायक अटार्नी जनरल में शामिल होने वाली वकील वनिता गुप्ता एक भारतीय है। वकिल वनिता गुप्ता का अलीगढ़ से गहरा नाता है.
अलीगढ़ के महावीर गंज स्थित दाऊजी मंदिर के ट्रस्टी राजीव लोचन की पुत्री वनिता गुप्ता है, जिसका जन्म भी यूपी के अलीगढ़ में हुआ है। विनिता गुप्ता की शिक्षा अमेरिका में हुई है। वनिता गुप्ता के चाचा व यूपी टीटी एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सर्वेश कुमार ने बताया कि वनिता के पिता राजीव लोचन कोठीवाल परिवार के सदस्य हैं। वनिता अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करते हुए यह महत्वपूर्ण पद सौंपा है, जो हमारे परिवार के लिए एक गौरव का विषय है। इसके साथ ही वह मानव अधिकार व सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में लोगों को न्याय दिलाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं.
उन्होंने आगे बताया है कि इससे पहले वनिता को बराक ओबामा ने भी अपनी टीम में शामिल किया था। ओबामा सरकार ने वनिता को प्रिंसिपल डेप्युटी असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल की जिम्मेदारी थी। इसके साथ ही वह यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के सिविल राइट्स डिवीजन की हेड भी रही है। जिसके चलते अमेरिका में आने वाली अन्य सरकारों ने भी उन्हें अपनी टीम में शामिल कर अहम जिम्मेदारियां दी हैं.