लखनऊ. उत्तर प्रदेश को एक और मेडिकल कॉलेज का तोहफा मिल गया है. वाराणसी जिला अस्पताल अब मेडिकल कॉलेज बनेगा. जो कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से जाना जाएगा. मेडिकल कॉलेज में इलाज के साथ मेडिकल की पढ़ाई भी होगी.

जिला अस्पताल को अपग्रेड कर मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. इस कॉलेज परिसर में 3 ब्लॉक होंगे. इसे लेकर दमानी ग्रुप से करार भी हो चुका है. बता दें कि स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ें : यूपी में पुलिस का खौफ खत्म! गांव में घूम रहे दुष्कर्म के आरोपी, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

मरीजों को आधुनिक इलाज उपलब्ध कराने के प्रयास के तहत हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. जिससे मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने में मदद मिल रही है. साथ ही मेडिकल की पढ़ाई भी कराई जा रही है.