वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी डॉक्टर अभिषेक विक्रम सिंह को गोवा में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अभिषेक को ड्रग्स लेते हुए पकड़ा है. डॉ. अभिषेक विक्रम सपा नेता एवं पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह का बेटा है. जो अपनी महिला मित्र के साथ गोवा के फाइव स्टार में होटल में ड्रग्स लेते हुए पकड़ा गए हैं.
दरअसल, पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब डॉ अभिषेक की गर्लफ्रेंड की तबियत बिगड़ी. जिसके बाद ड्रग्स लेने का भेद खुला. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं दूसरी तरफ गोवा की कलंगुट पुलिस ने उस फाइव स्टार होटल की तलाशी ली. जहां डॉ. अभिषेक और सारा खान रुके थे.
बताया जा रहा है कि डॉ. अभिषेक की गर्लफ्रेंड सारा खान के यूरिन टेस्ट में कोकीन और एम्फैटेमिन के सेवन की पुष्टि हुई है. सारा खान दिल्ली की रहने वाली हैं, जो फाइनेंशियल कंसल्टेंट हैं. फिलहाल सारा वेंटिलेटर पर लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम पर हैं. उन्होंने गोवा की कलंगुट पुलिस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर गुरुदत्त सावंत को अपने डॉक्टर के माध्यम से कहा कि वे फिलहाल अपना स्टेटमेंट दर्ज कराने के लिए फिट नहीं हैं.
जानकारी के मुताबिक पुलिस वहां भी गई जहां दोनों ने पार्टी की थी, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. हालांकि अब पुलिस अब पेडलर की तलाश कर रही है जिसने डॉ. अभिषेक और सारा को ड्रग सप्लाई किया था. वहीं, डॉ. अभिषेक को जांच पूरी होने तक गोवा न छोड़ने का निर्देश पुलिस ने दिया है.
इसे भी पढ़ें: योगी कैबिनेट की बड़ी बैठक आज; इन जिलों में लागू हो सकती है कमिश्नरेट व्यवस्था, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
डॉ. अभिषेक विक्रम सिंह इनफिनिटी केयर हॉस्पिटल के संचालक हैं. डॉ. अभिषेक और उनकी गर्लफ्रेंड सारा खान बीती 19 नवंबर को गोवा पहुंचे. जहां डॉ. अभिषेक और सारा ने वेगेटर बीच में पार्टी के दौरान नशे का सेवन किया. इसके बाद सारा को डांस के दौरान बेचैनी और उल्टी होने लगी. फिर दोनों होटल चले गए. 20 नवंबर की सुबह डॉ. अभिषेक की नींद खुली तो उन्होंने सारा को बाथरूम के फर्श पर बेहोश पाया.
बता दें कि बेहोशी की अवस्था में सारा को कैंडोलिम के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. जहां से उन्हें पणजी के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. कलंगुट पुलिस ने कहा कि सारा फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं. डॉ. अभिषेक, सारा और एक अज्ञात ड्रग पेडलर पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
इसे भी पढ़ें: UP नगर निकाय चुनाव के लिए सिंबल जारी, 18 मान्यता प्राप्त दलों के मिला चुनाव चिन्ह, जानें किसे क्या मिला निशान
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक