Four Eyed Fish. वाराणसी के बड़ागांव क्षेत्र स्थित कोईराजपुर गांव में वरुणा नदी से एक अनोखी मछली मिलने से क्षेत्र के लोगों में कौतुहल मच गया है. मछुआरे के जाल में फंसी यह विचित्र प्रजाति की मछली अब गांव में चर्चा का विषय बन गई है. मछली की त्वचा पत्थर जैसी है, मुंह नीचे की ओर और चेहरा असामान्य दिखता है. स्थानीय लोगों के अनुसार इसे ‘करचामा’ या ‘सकरमाउथ कैटफिश’ (Pleco fish) कहा जाता है. यह मछली फिलहाल रिंग रोड किनारे एक पानी की टंकी में रखी गई है.

ढाबा संचालक और ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने ऐसा जीव पहले कभी नहीं देखा. वन विभाग को अभी तक इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

इसे भी पढ़ें : बांके बिहारी कॉरिडोर के विरोध में कूदे अभिनव अरोड़ा, कहा- हमे कॉरिडोर नहीं, हमारी कुंज गलियां चाहिए, मौन व्रत का किया ऐलान

जानकारी के मुताबिक भदोही के डीघ ब्लॉक के धनतुलसी गांव के गंगा घाट पर बीते शुक्रवार को मछुआरों के जाल में चार आंखों वाली मछली फंसी थी. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मछली के शरीर पर कांटे हैं. मछुआरों ने बताया कि इस प्रजाति को कैटफिश कहते हैं. जो कि यहां नहीं पाई जाती. ये पानी के बाहर घंटों जीवित रहती है. मेंढक की तरह उछल-कूद करती है.