वाराणसी. विश्व कप क्रिकेट के सेमीफाइनल में बुधवार को भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हरा दिया. भारत की जीत पर काशी वासियों ने पटाखे जलाकर व आतिशबाजी कर खुशी मनाई. जश्न में डूबे लोगों ने कहा कि भारत ने पिछला हिसाब बराबर कर लिया है. इस दौरान लंका, रविंद्रपुरी, नदेसर, लहुराबीर आदि क्षेत्रों में जमकर पटाखे फोड़े गए.
शहर में चाहे सोसाइटी या सार्वजनिक स्थान सभी जगहों पर लोग बड़ी स्क्रीन, टीवी या मोबाइल फोन से चिपके नजर आए. रोमांचक मुकाबले के बाद भारत के फाइनल में पहुंचने पर शहरवासियों ने पटाखे जलाकर और मिठाई बांटकर खुशियां मनाई.
लोगों ने कहा कि पिछले विश्वकप में सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ा था, इसलिए अब भारत की जीत के साथ वह पुराना हिसाब बराबर हो गया.
यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री शाही ने किए रामलला के दर्शन, संत मोहनदास से की मुलाकात
सेमीफाइनल मैच शुरू होते ही सभी भारत की जीत दुआ-प्रार्थना करने लगे. भाई दूज कार्यक्रम को जल्द निपटाकर सभी एक जगह एकत्रित हो गए. भारत के पहले खेलने पर सभी को दोगुनी खुशी हुई.