Varanasi Lok Sabha Election 2024. यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट देश की सबसे हॉट सीट है. इस सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं. उनके खिलाफ मैदान में छह उम्मीदवार खड़े हैं. सपा-कांग्रेस गठबंधन के तहत कांग्रेस ने इस सीट से अजय राय को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने अतहर जमाल लारी को यहां अपना कैंडिडेट घोषित किया है. इस सीट पर नरेंद्र मोदी और अजय राय के बीच मुकाबला है.

बता दें कि इस बार 2024 में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में सबसे कम छह उम्मीदवार ही हैं. जबकि इस सीट से 41 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था जिसमें 33 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हो गए और एक प्रत्याशी ने पर्चा वापस ले लिया. इस तरह वाराणसी में पीएम मोदी को मिलाकर कुल सात प्रत्याशी ही मैदान में हैं. इनमें गठबंधन प्रत्याशी अजय राय का नाम भी शामिल हैं. बीते दो चुनावों की बात की जाए तो साल 2019 में 26 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई थी. इस चुनाव में सपा की शालिनी राय दूसरे नंबर पर रहीं. 2014 वाराणसी से कुल 42 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे, इस चुनाव में दूसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल रहे थे.

वाराणसी में चुनावी मैदान पर हैं 7 उम्मीदवार

बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है. इस सीट पर साल 1991 के बाद से लगातार बीजेपी जीतती आ रही है. हालांकि 2004 में केवल एक बार कांग्रेस के राजेश कुमार मिश्रा को जीत मिल पाई थी. इस क्षेत्र में अधिकांश सवर्ण वोटर्स हैं. जिनमें ब्राह्मण, भूमिहार और जयसवाल शामिल हैं, इनके अलावा मुस्लिम और ओबीसी भी बड़ी तादाद में हैं. इस चुनाव 2024 में भाजपा के नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के अजय राय के अलावा पांच और उम्मीदवार शामिल हैं. इसमें बहुजन समाज पार्टी के अतहर जमाल लारी, युग तुलसी पार्टी के कोलिसेट्टी शिव कुमार, अपना दल कमेरावादी से गगन प्रकाश यादव, निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश कुमार यादव और निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार मैदान पर हैं.

इसे भी पढ़ें – Politics News : लोकसभा चुनाव के बीच सपा को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री नारद राय ने पार्टी से दिया इस्तीफा

नरेंद्र मोदी और अजय राय का सीधा मुकाबला

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में सबकी निगाहें पीएम मोदी की वाराणसी सीट पर लगी है. पीएम मोदी जीत की हैट्रिक लगाने के लिए चुनावी रणभूमि में उतरे हैं तो वाराणसी सीट पर हार की हैट्रिक लगा चुके कांग्रेस के अजय राय चौथी बार किस्मत आजमा रहे हैं. पीएम मोदी के खिलाफ दो बार और वाराणसी लोकसभा सीट पर तीन बार चुनाव लड़ चुके अजय राय हर बार तीसरे नंबर पर रहे थे, लेकिन इस बार उनके ‘नंबर अच्छे’ आ सकते हैं. इसकी वजह है कि सपा-कांग्रेस का गठबंधन और इंडिया गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार हैं. ऐसे में इस बार अजय राय का सीधा मुकाबला पीएम मोदी से है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक