विक्रम मिश्र, वाराणसी. मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक के तमाम दावों के बावजूद सूबे में बेखौफ अपराधियों का आतंक कम नहीं हो रहा है. सारनाथ क्षेत्र स्थित अरिहंत नगर कॉलोनी में गुरुवार सुबह करीब 9 बजे असलहों से लैस बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने 50 वर्षीय कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम को गोली मार दी. ये घटना उस समय हुई जब महेंद्र गौतम घर दफ्तर के लिए जा रहे थे. बदमाशों ने महेंद्र पर ताबड़तोड़ चार गोलियां उतार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस अफसरों ने बदमाशों को दबोचने के लिए क्षेत्र में नाकेबंदी कराई, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी है. पुलिस पुरानी रंजिश सहित कई बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.

इसे भी पढ़ें : भाजपा’राज’ में चरम पर अत्याचार! CM योगी के जनता दरबार में जहर खाकर पहुंचा रिटायर्ड फौजी, बीजेपी MLA नंद किशोर गुर्जर पर लगाए गंभीर आरोप

जानकारी के मुताबिक बुद्धा नगर कॉलोनी निवासी महेंद्र गौतम बड़े कॉलोनाइजर थे. उन्होंने अरिहंत नगर कॉलोनी भी विकसित की थी और इसी कॉलोनी में उन्होंने कार्यालय बना रखा था. बताया जा रहा है कि रोज की तरह वह गुरुवार सुबह घर से कार्यालय जाने के लिए निकले और जैसे ही वह दफ्तर से कुछ दूरी पर पहुंचे कि तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. जब तक वह कुछ समझ पाते कि इससे पहले उनके शरीर में गोली उतार दी गई. गोली गर्दन और कनपटी पर लगते ही वहीं गिर पड़े.

अचानक हुई गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायल महेंद्र गौतम को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी रिंग रोड की ओर भाग निकले. किसी बड़े जमीन विवाद के मामले को लेकर हत्या किए जाने की आंशका जताई जा रही है.