वाराणसी. उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को बनारस आ रहे हैं. यहां पर वे नाटकोटक्षेत्रम धर्मशाला का उद्घाटन करेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. इसे लेकर व्यवस्थाओं को देखते हुए एयरपोर्ट पर बैठक हुई.

इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई. 31 अक्टूबर को दोपहर के बाद उपराष्ट्रपति विशेष विमान से वाराणसी पहुंचेगे. उनके साथ उनकी पत्नी के भी पहुंच सकती हैं. वह कार्यक्रम के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन कर सकते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पर करीब साढ़े तीन बजे पहुंचेंगे.

इसे भी पढ़ें : छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय: CM योगी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा, जनवरी तक भवन निर्माण हर हाल में पूरा करने के दिए निर्देश

नाटकोटक्षेत्रम की इस धर्मशाला में 140 एसी कमरे हैं. ये 10 मंजिला धर्मशाला है. जो पूर्वांचल की सबसे बड़ी धर्मशाला है. श्रीकाशी नाटकोटि के अध्यक्ष एल नारायणन ने बताया कि 31 अक्टूबर की सुबह 8:30 बजे उपराष्ट्रपति को वैदिक विद्वान विधिवत पूजन कराएंगे.