बलौदाबाजार भाटापारा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने जिले में लोगों से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद जिले में खुद को पुलिस बताकर भोले-भाले लोगों से वसूली करने वाले अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपियों के पास से वाहन समेत वसूली की गई राशि को जब्त किया गया है.

बता दें कि प्रार्थी हेमू राम साहू निवासी ग्राम अर्जुनी ने शिकायत की थी, कि वाहन क्र. CG 04 LM 3331 में सवार होकर 3 व्यक्ति स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर कहा कि तुम ढाबा में शराब पिलाते हो तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजने की धमकी देकर खाने पीने के लिए पैसे की मांग कर अवैध वसूली की थी. जिसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने जिले में लोगों से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रोशन राजपूत के साथ पुलिस की टीम ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर पुलिस का रौब दिखाकर लोगों से पैसे की उगाही करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना का होगा खात्मा! ये दवा है कारगर, जानिए कैसी करेगी काम…

पुलिस ने आरोपी युवराज साहू निवासी बिलाईगढ़, पुष्पेश उर्फ मोगली वीर सिंह साहू निवासी ग्राम सुढेली, रवि शंकर यदु निवासी ग्राम खमरिया को पकड़ा गया. पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करते हुए प्रदीप मिरी खम्हरिया निवासी से 5000 रुपए वसूली करने की बात कबूली. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा दिया है.