विकास कुमार, सहरसा. सहरसा जिले को स्थापित हुए 72 वर्ष पूरे हो गए हैं. एक अप्रैल 1954 को भागलपुर और मुंगेर के कुछ हिस्सों को मिलाकर इस जिले का गठन किया गया था. 2 अक्टूबर 1972 को इसे कोसी प्रमंडल का मुख्यालय बनाया गया. जिले का 72वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है, इस अवसर पर जिला समाहरणालय को फूलों और रंग बिरंग के लाइटिंग से सजाया गया है.
कई कार्यक्रमों का आयोजन
जिले के स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने पैदल मार्च और साइकिल रैली निकाली. इस दौरान जिले कला संस्कृति विभाग के अधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया और जिले वासियों को स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी.
स्कूली बच्चों में निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता
मौके पर मौजूद कला संस्कृति विभाग की अधिकारी स्नेहा झा ने कहा कि, 72वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज जिले में विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय और बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. इसके अलावे कला संस्कृति विभाग और स्वीप की ओर से स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा साइकिल रैली भी निकाली गई. इसके अलावे स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: चौसा पावर प्लांट को बड़ी सुविधा, गति शक्ति टर्मिनल की कमिशनिंग पूर्ण
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें