उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन 24 से 26 जनवरी तक अवध शिल्प ग्राम में किया जाएगा. इस दौरान महाकुंभ के सेक्टर-7 में भी विशेष आयोजन होंगे. प्रदेश के सभी 75 जनपदों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. लखनऊ में होने वाले इस आयोजन में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. यह आयोजन प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर और विकास को उजागर करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि इस साल की थीम “विकास-विरासत के पथ पर उत्तर प्रदेश” रखी गई है. कार्यक्रम अवध शिल्प ग्राम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. महाकुंभ के सेक्टर-7 समेत प्रदेश के सभी जिलों में इस दिन के अवसर पर विशेष आयोजन किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें : महाकुंभ में अब तक 9.73 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, इतने लाख लोग कर रहे कल्पवास

उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से नवाजी जाएंगी 6 विभूतियां

इस समारोह के दौरान विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 6 लोगों को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान मिलेगा. इन्हें पुरस्कार के तौर पर 11 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र प्रदान किया जाएगा. यह सम्मान वाराणसी के कृष्णकांत शुक्ल (भौतिक विज्ञान, संगीतकार, कवि), वृंदावन मथुरा के (उद्यमी-पर्यावरणविद) हिमांशु गुप्ता, कानपुर के मनीष वर्मा (कृषि-दलित उद्यमी), बुलंदशहर की कृष्णा यादव (महिला उद्यमी), बुलंदशहर के ही कर्नल सुभाष देशवाल (कृषि-उद्यम) और बहराइच के डॉ. जय सिंह (केला उत्पादन) को मिलेगा.

बता दें कि जनसंख्या के आधार पर उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है. वहीं क्षेत्रफल की दृष्टि से ये चौथा सबसे बड़ा राज्य है. जिसकी प्रशासनिक और विधायिक राजधानी लखनऊ है. वहीं प्रयागराज इसकी न्यायिक राजधानी है.

इसे भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: महाकुंभ में सनातन बोर्ड बनाने की उठी मांग, वफ्फ बोर्ड को समाप्त करने उठ रही आवाज

1950 में बदला गया था नाम

सन 1902 में नार्थ वेस्ट प्रोविन्स का नाम बदल कर यूनाइटेड प्रोविन्स ऑफ आगरा एण्ड अवध कर दिया गया. साधारण बोलचाल की भाषा में इसे यूपी कहा गया. सन् 1920 में प्रदेश की राजधानी को प्रयागराज से लखनऊ कर दिया गया. प्रदेश का उच्च न्यायालय प्रयागराज ही बना रहा और लखनऊ में उच्च न्यायालय की एक न्यायपीठ स्थापित की गई. 24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया. जिसके बाद से ही उत्तर प्रदेश दिवस मनाया जाने लगा. मई 2017 में उत्तर प्रदेश सरकार ने हर साल 24 जनवरी को यूपी दिवस मनाने की घोषणा की. इसका प्रस्ताव राज्यपाल राम नाईक ने दिया था.