एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) की रिलीज से पहले ही फिल्म के एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) सुर्खियों में आ गए हैं. फिल्म के गाने ‘घर कब आओगे’ में अपने एक्स्प्रेशन और अदाकारी को वो लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. हाल ही में उन्होंने एक इवेंट में इस पर प्रतिक्रिया दिया था. वहीं, अब एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म और अपने अभिनय को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है.

ट्रोलिंग से कैसे निपटते हैं वरुण धवन?
बता दें कि वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में फिल्म की कई बीटीएस फोटो शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने पोस्ट में लिखा- ‘बॉर्डर 2 एक ऐसी फिल्म है, जिसने मुझे मेरी हद तक पहुंचा दिया. इसने मुझे एक अच्छा अनुभव दिया, जिसमें बहुत से लोगों ने मदद की. इसने मुझे हमेशा के लिए बदल दिया. इसमें मुझे चोटें लगीं. निजी जिंदगी में बदलाव हुआ. काम के प्रति जिम्मेदार हुआ. मैं इंतजार कर रहा हूं कि कल सब लोग यह फिल्म देखें. फिल्म से कुछ सबसे अच्छी झलकियां दिखा रहा हूं.’
Read More – Jawan के डायरेक्टर Atlee Kumar के घर आने वाली है खुशियां, प्रेग्नेंट है पत्नी Priya …
अपने इस पोस्ट में वरुण धवन (Varun Dhawan) ने बताया कि वो ट्रोलिंग से कैसे निपटते हैं. एक्टर ने इस पोस्ट में कहा- ‘मैं इस बात पर यकीन करता हूं कि आप खुद शोर न करें बल्कि अपने काम को बोलने दें. ये सब चीजें चलती रहती हैं. यह मायने नहीं रखती हैं. मैं इसके लिए काम नहीं करता हूं. मैं जिस चीज के लिए काम करता हूं वह इस शुक्रवार को पता चलेगा.’
Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …
कब रिलीज होगी ‘बॉर्डर 2’
वहीं, अगर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) साल 1971 के भारत-पाक युद्ध पर बनी है. ये जेपी दत्ता की पुरानी क्लासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ (Border) का सीक्वल है. इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनमाघरों में रिलीज हो रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


