एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की अपकमिंग फिल्म “बॉर्डर 2” (Border 2) काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म में सनी के अलावा वरुण धवन (Varun Dhawan), अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भी नजर आने वाले हैं. वहीं, अब हाल ही में वरुण धवन ने पंजाब में बिताए कुछ पलों की फोटो अपने फैंस के साथ शेयर किया है.

वरुण धवन का पोस्ट

बता दें कि वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने इंस्टाग्राम पर सूर्योदय के समय पंजाब के हरे-भरे खेतों में बैठे हुए अपनी शानदार फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन फोटोज के साथ वरुण धवन (Varun Dhawan) ने कैप्शन में लिखा “पंजाब दे खेत…बेस्ट मॉर्निंग हो गई.”

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

इससे पहले वरुण धवन (Varun Dhawan) ने शूटिंग पूरी करने पर टीम के साथ केक काटकर जश्न मनाया और स्वर्ण मंदिर जाकर आशीर्वाद लिया था. इस दौरान वरुण ने उत्साह में “भारत माता की जय” का नारा भी लगाया था. उन्होंने पंजाब के खेतों से भी फोटो शेयर किया था.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

फिल्म “बॉर्डर 2” (Border 2) साल 1997 की सुपरहिट युद्ध फिल्म “बॉर्डर” (Border) का सीक्वल है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध और लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित थी. फिल्म “बॉर्डर 2” (Border 2) का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. बॉर्डर 2 में सनी देओल (Sunny Deol), वरुण धवन (Varun Dhawan), अहान शेट्टी (Ahan Shetty) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) नजर आने वाले हैं.